छत्तीसगढ़ की राजनीतिक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना त्याग पत्र प्रस्तुत किया है।
मीडिया की माने तो, इस बाबत रमन सिंह का लेटरपैड पर लिखे त्यागपत्र की तस्वीर भी सामने आई है। रमन सिंह ने लेटरपैड में लिखा, ‘वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूं, किन्तु भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है। अत: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए।’ बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को यह पत्र लिखा गया है। वहीं इसकी एक कॉपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भी भेजी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें