छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने फिर छापेमारी की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्टा कारोबार से जुड़े 8 लोगों के घर छापा मारा गया है। रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है। अशोका रत्न में रहने वाले ज्वैलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर दबिश दी गई है। कारोबारी के निवास में CRPF के जवानों के साथ ED की टीम पहुंची है। भिलाई के फरीद नगर निवासी ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्यवाही की गई है। सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के यहां कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया की माने तो, भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां छापा पड़ा है। ये शराब परिवहन में शामिल हैं। पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम आया था। वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में एक कारोबारी के यहां ED की टीम पहुंची है। इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है। वहीं, स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ED ने दबिश दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें