रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर जीएसटी की टीम ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए बीती रात करीबन 40 टन टीएमटी बार से लदा ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए माल की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है। ट्रक को जब्त करने के बाद धरसींवा थाने में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे स्टेट जीएसटी की टीम ने धरसींवा के पास इस ट्रक को रोका था।
ट्रक में लोड लोहे के संबंध में पूछताछ की गई तो ड्राइवर जवाब नहीं दे पाया। लोहे से जुड़ा कोई बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसको धरसींवा थाने में खड़ा करा दिया है। मामले में आगे संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है। इस मामले में धरसींवा थाना प्रभारी राजेश दीवान ने बताया कि बिना बिल के कच्चा माल ट्रक में लोड था, जिसको GST विभाग की टीम ने पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि सप्ताहभर पहले रायपुर GST विभाग की टीम ने बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा था। रायपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में करीब 40 टन लोहा भरा था। लोहा रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है।
जीएसटी की लगातार कार्रवाई
जीएसटी की लगातार टीएमटी लदे वाहनों पर कार्रवाई से साफ प्रतीत हो रहा है कि लोहा कारोबारी बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर खरीदी-बिक्री कर रहे हैं, जिस पर जीएसटी विभाग की पैनी नजर है। लेकिन मामले में अब तक विभाग छोटी मछलियों को ही पकड़ता नजर आ रहा है। किसी बड़ी मछली पर कार्रवाई नहीं होने सवाल पैदा करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala