प्रदेश के रावघाट से जगदलपुर रेलवे लाइन की स्वीकृति पर बस्तर संभाग प्रभारी सांसद संतोष पांडे ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का आभार जताया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल के नवंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी साल में रावघाट रेल परियोजना का मामला गरमाया हुआ। BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सांसद संतोष पांडे और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में BJP छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी दिल्ली में मुलाकात की है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ज्ञापन सौंपकर इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने 140 किलोमीटर लंबी रावघाट जगदलपुर रेलवे लाइन के शीघ्र निर्माण के लिए सहमति दी है। केंद्रीय रेल मंत्री ने इसका डीपीआर जुलाई 2023 तक करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर अलग-अलग चरणों में काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का डीपीआर जुलाई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। कुछ हिस्सों में काम हो चुका है। शेष जगहों पर भी डीपीआर पीओर बनने के बाद काम में तेजी आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें