रायपुर : रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ एक जून को होने जा रहा है । इस मौके पर पहले दिन विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों सहित इंडियन आइडल की राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार शण्मुख प्रिया तथा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार शरद शर्मा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी तथा लखबीर सिंह लक्खा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास अपने राम म्यूजिक नाइट के द्वारा श्री राम का बखान करेंगें। साथ ही प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा भजनों की भजनामृत की गंगा बहेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत दोपहर तीन बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ होगी ! इसके बाद कंबोडिया के ग्रुप, उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की रामायण मंडलियों के बीच अरण्यकांड पर आधारित प्रतियोगिता होगी। तीन दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल की रामायण मंडलियों के साथ इंडोनिशिया के दल भाग लेंगे। इस समारोह के समापन पर केलो महाआरती और दीपदान किया जायेगा साथ ही विजेता टीम को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें