छत्तीसगढ़ में दो नक्सली दंपत्ति ने किया आत्म समर्पण। जिसपर 20लाख का इनाम घोषित था। मीडिया की माने तो, दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लोन वर्रा टू अभियान चलाया जा रहा था जिससे प्रभावित होकर नक्सली दंपत्ति ने पुलिस स्टेशन आकर आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपत्ति दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले की बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे। इसके अलावा पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है, जो हमले की तैयारी कर रहे थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दो नक्सली दंपत्ति ने किया आत्म समर्पण। जिसपर 20 लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्रा टू अभियान से प्रभावित होकर चारो नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्म समर्पण किया। समर्पण करने वाले नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर एक छोटू पर 8 लाख का इनाम घोषित था जो दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले की बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था। वहीं छोटू की पत्नी पर भी 3 लाख का इनाम घोषित था। पीएलजीए मिलट्री प्लाटून 31 नंबर के नक्सली कोशा उर्फ मासा पर भी 8 लाख का इनाम घोषित था। इसकी पत्नी आयते पर भी 1 लाख का इनाम घोषित था पति के साथ उसने भी आत्म समर्पण कर दिया। समर्पित नक्सली इन वारदातों में शामिल वर्ष 2020 पामेड़ क्षेत्र में वारदात जिसमें चार पुलिस जवान बलिदान हुए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



