श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज शिवरीनारायण स्थित भगवान नर नारायण मंदिर में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। बता दें, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। मंदिर को फूल मालाओं, रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिवरीनारायण स्थित भगवान नर नारायण मंदिर में दर्शन किया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान नर नारायण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सांसद गुहाराम अजगले, जनप्रतिनिधि गुलाब सिंह चंदेल, कलेक्टर आकाश छिकारा, एसपी विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
रामे चित्तलय: सदा भवतु मे भो राम मामुद्धर…
आज भारत और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। शिवरीनारायण की इस पवित्र धाम से प्राण प्रतिष्ठा का शुभप्रसंग का सुंदर दृश्य निहारना मन को प्रफुल्लित कर रहा है। श्री अयोध्या धाम से रामयुग का फिर पदार्पण हुआ है। भगवान श्री रामलला… pic.twitter.com/9CsmqbHlZR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें