सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ा गांव में नक्सलियों ने जवानों पर बड़ा हमला किया है। सीआरपीएफ कोबरा और DRG की संयुक्त जवानों की टीम पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने से 3 जवान शहीद हो गए जबकि करीब 14 जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल मंगलवार को ही टेकलगुड़ेम में पुलिस ने नया कैंप स्थापित किया है। इस कैम्प की सुरक्षा में लगे जवान कैंप की स्थापना के बाद जूनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में गश्त पर निकले हुए थे, इसी दौरान पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की और 100 से ज्यादा बीजीएल भी दागे, जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। मीडिया की माने तो, जिसके बाद नक्सली जंगल में भाग गए। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 14 जवान घायल हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें