मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को 2 बाइक की भिड़ंत में 4 युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को गंंझियाडीह गांव में देर रात दो बाइक का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर 3 और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे। दोनों ही बाइकर्स काफी स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान गंझियाडीह धान मंडी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे मे चार युवकों की जान चली गई। चारों शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखा गया है।
मीडिया की माने, तो वहीं छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने बाइक दुर्घटना में 4 युवकों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- “मैं प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। घायल युवक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
जशपुर जिले के तुमला क्षेत्र के गंझियाडीह धान मंडी में घटित बाइक दुर्घटना में 4 युवकों के देहावसान की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई तथा एक युवक के गंभीर स्थिति में होने की खबर आ रही है।
मैं प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 1, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें