छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही BJP ने बस्तर में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के BJP विधायकों के साथ अब पड़ोसी राज्य के भी BJP विधायक बस्तर में चुनावी तैयारी में जुट रहे हैं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज करने के लिए बस्तर का दौरा कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में मंगलवार को बस्तर के पड़ोसी राज्य उड़ीसा के तीन BJP विधायक बस्तर पहुंच रहे हैं।
मीडिया की माने तो, आगामी 22 अगस्त से 28 अगस्त तक उड़ीसा के BJP विधायक बस्तर प्रवास पर रहेंगे। BJP जिला कार्यालय में उड़ीसा के BJP विधायकों के बस्तर जिले में विधानसभा स्तरीय प्रवास को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा। उड़ीसा के विधायकों के बस्तर प्रवास विषय में रुपरेखा तैयार की गयी। उड़ीसा से आने वाले BJP विधायक नित्यानंद गोंड़़ को बस्तर विधानसभा क्षेत्र, नउरी नायक को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र और सुभाष पाणिग्रही को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा व कार्यकर्ताओं से मेलमिलाप करना है और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमियों को दूर कर रणनीति बनानी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें