बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को 637 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 2300 विकास कार्यों की सौगात दी। यहां परंपरागत गौर नृत्य और गेड़ी नृत्य से स्थानीय आदिवासी समुदाय ने सीएम भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान सीएम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर भी गए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंघ देव, मंत्री कवासी लखमा, रेखचंद जैन, लखेश्वर बघेल, राजमन बेंजाम सहित बस्तर के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आज सीएम बघेल ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को 637 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 2300 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 486 करोड़ 70 लाख 76 हजार रुपये लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150 करोड़ 32 लाख रुपए लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे