छत्तीसगढ़ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर करीब 12 बजे रायपुर में राजभवन के पास भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक पश्चिम राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाएंगे। सबका साथ, सबका, विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम करेंगे। रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों प्राप्त मत से अधिक मत दिलवाना है। लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा 400 का लक्ष्य भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है, जिसके लिए हम सभी जमीनी कार्य करना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें