छत्तीसगढ़ : CM विष्णुदेव साय ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- ‘अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही करें’

0
54

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद आज पुलिस विभाग की बड़ी बैठक हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के आईजी और एसपी की बैठक ली। बैठक में सीएम साय ने नक्सल समस्या समेत प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी आई जी और एसपी को सख्त निर्देश दिए कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि, आज नवा रायपुर, अटल नगर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस सम्मेलन में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, प्रबोध मिंज, विधायक अमर अग्रवाल और मुख्य सचिव अमिताभ जैन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रदीप गुप्ता, विवेकानंद सिन्हा, एसआरपी कल्लुरी, अमित कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत और डॉ. बसवराजू एस. सहित छत्तीसगढ़ के सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आज आयोजित पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कड़े निर्देश दिए।

इस दौरान विष्णुदेव साय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “पुलिस विभाग की छवि से ही सरकार की छवि बनती है। इसलिए पुलिस अफसर इसका विशेष ध्यान रखें और जिस विश्वास से जिम्मेदारी दी गई है उसका कड़ाई से पालन करें। निष्पक्ष और निर्विवाद तरीके से काम करें। अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई करें, अगर इसकी बार-बार शिकायत आई तो जिम्मेदारी जिले के पुलिस कप्तान की होगी।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि, “यदि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा तो ना केवल संबंधित जिले के पुलिस कप्तान साथ ही थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों पर भी इस मामले कार्रवाई की जाएगी। विष्णुदेव साय ने कहा कि, पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है। पुलिस अधिकारियों में यह अनुशासन दिखना चाहिए, जो अंततः अनुशासित एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की दंड से न्याय की ओर की संकल्पना की स्थापना के लिए किए, जा रहे प्रयासों के जिक्र करते हुए कहा कि, नए कानून समयबद्ध तरीके से लागू हाे ये सुनिश्चित किया जाए।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here