छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्वलित कर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। वहीं वर्चुअल रूप से देश के प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि, कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, “यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। सभी लोग योजनाओं का फायदा उठाने फॉर्म ज़रूर भरें और अन्य लोगों की भी मदद करें।”
मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से देश के प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें