छिंदवाड़ा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 मई शनिवार को, जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेवा के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। लगभग आधा घंटा, सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी होती रही। इस हमले में पांच वायु सेवा के जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इनमें छिंदवाड़ा निवासी कॉर्पोरल विक्की पहाड़े भी थे। उधमपुर के आर्मी अस्पताल में इन पांचों जवानों का इलाज चल रहा था, लेकिन देर रात कॉर्पोरल विक्की पहाड़े का निधन हो गया।
शहीद विक्की पहाड़े वायु सेवा के कॉर्पोरल पद पर पदस्थ थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी कड़ी में शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह नागपुर से सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए पार्थिव देह इमलीखेड़ा हवाई पट्टी छिंदवाड़ा पर लाया गया। पार्थिव देह पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमर शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विक्की पहाड़े की शहादत पर उन्हें गर्व है, लेकिन दुख भी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना के शहीद जवान विक्की पहाड़े के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग से स्वीकृति मांगी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें