मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर वृत्त भोपाल ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर निर्माण तथा संधारण कार्यों को पूर्ण कर लिया है। इससे उपभोक्ताओं को रोशनी के पर्व दीपावली पर निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
शहर वृत्त भोपाल के अंतर्गत 2 स्थानों पर 33 के.व्ही. लाईन पर LILO अरेजमेन्ट का कार्य पूर्ण किया गया। साथ ही 3 उपकेन्द्रों ए.के.व्ही.एन, ई-8 एवं रोहितास उपकेन्द्रों में अति भारित पॉवर ट्रॉसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 05 एमवीए से 10 एमवीए की गई। कंपनी द्वारा शहर वृत्त भोपाल के अंतर्गत अधिक भार वाले क्षेत्रों को चयनित कर कुल 170 स्थानों पर अतिरिक्त वितरण ट्रॉसफार्मरों की स्थापना की गई है। इसके साथ ही 3 स्थानों पर वितरण ट्रॉसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं 147 स्थानों पर पुराने तारों के बदले कुल 40.5 कि.मी. केबल का कार्य किया गया है, जबकि शहर वृत्त के 57 स्थानों पर कुल 8.5 कि.मी केबल की क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया गया है। इससे निम्न दाब उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी ।
कंपनी ने बताया कि शहर वृत्त भोपाल के अंतर्गत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रदाय किये जाने के लिये 87 उपकेन्द्रों , 201 पॉवर ट्रॉसफार्मर, 60 नं. 33 के.व्ही. फीडर, 315 नं. 11 के.व्ही. फीडर एवं 3386 नं. वितरण ट्रॉसफार्मरों एवं 2380 कि.मी. निम्नदाब लाइनों का मानसून पश्चात संधारण पूर्ण कर लिया गया है। गौरतलब है कि इसके लिए शहर वृत्त अंतर्गत अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सायं काल में वितरण ट्रॉसफार्मरो के लोड रिकार्ड की कार्यवाही की गई है, जिसके दौरान अति भारित अथवा अनबैलेंस लोड पाये जाने पर कुल 532 वितरण ट्रॉसफार्मरों के लोड को बैलेंस करने की कार्यवाही की गई है। इससे दीपावली के त्यौहार के दौरान निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
News & Image Source: mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



