प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे में कहा कि, “जनभागीदारी जितना ज्यादा बढ़ती है, उतनी देश का सामर्थ्य बढ़ाने की गति तेज हो जाती है, परिणाम जल्दी मिलते हैं और जो चाहते हैं उससे भी अच्छे परिणाम मिलते हैं। यहां गुजरात के चिखली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि, चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले हो, हम भारत को आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ एक महत्वपूर्ण पहलू है सबका प्रयास। गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षाएं हैं। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि, बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। गरीब को सशक्त करने के लिए अब हमारी सरकार ने शत-प्रतिशत सशक्तिकरण अभियान शुरू किया है।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India