जनसंख्या की एक समग्र नीति बने और वह सब पर समान रूप से लागू हो- मोहन भागवत

0
191

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज विजयदशमी पर्व पर कहा है कि- यह सही है कि जनसंख्या जितनी अधिक उतना बोझ ज़्यादा। उन्होंने बताया कि जनसंख्या का ठीक से उपयोग किया तो वह साधन बनता है। हमको भी विचार करना होगा कि हमारा देश 50 वर्षों के बाद कितने लोगों को खिला और झेल सकता है। इसलिए जनसंख्या की एक समग्र नीति बने और वह सब पर समान रूप से लागू हो। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, रोज़गार मतलब नौकरी और नौकरी के पीछे ही भागेंगे और वह भी सराकरी। अगर ऐसे सब लोग दौड़ेंगे तो नौकरी कितनी दे सकते हैं? उन्होंने कहा कि, किसी भी समाज में सराकरी और प्राइवेट मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा 10, 20, 30 प्रतिशत नौकरी होती है। बाकी सब को अपना काम करना पड़ता है।

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here