केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने आज तेलंगाना, हैदराबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “इन 8 वर्षों के कार्यकाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विशेष उल्लेख किया जन धन योजना का, जिसके अंतर्गत 45 करोड़ हिंदुस्तानियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने आर्थिक रूप से सशक्त किया।”
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, “आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी प्रशासनिक योजनाओं, सामाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच और सशक्त भारत के निर्माण के उनके संकल्प का अभिनंदन किया।”
उन्होंने बताया कि, “भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी जी को बनाए जाने पर संगठन को, प्रधानमंत्री जी को विशेष बधाई दी।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India