जबरदस्त रेंज के साथ 10 लाख से कम में खरीदें इलेक्ट्रिक कारें

0
199

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब इलेक्ट्रिक कारों की सेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसकी वजह से दिग्गज कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने के साथ अपनी मौजूदा कारों को इलेक्ट्रिक कार में अपडेट भी कर रहीं हैं। जिनमें से कुछ हाई रेंज के कार हैं, तो कुछ कम रेंज की। हम यहां आपको 10 लाख के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी देने जा रहे हैं।

मीडिया की माने तो, भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी बढ़ गई है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी नई कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। भारत में Tata Motors, MG, Mahindra जैसी कंपनियों की शानदार इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। साथ ही Hyundai, Kia, Mercedes जैसी कंपनियों की प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें भी उपलब्ध हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें आईसीई इंजन वाली कारों की तुलना में बहुत अधिक हैं। ऐसे में कई उपभोक्ता चाहकर भी इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पाते हैं। हाल ही में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की ब्लैक डिमांड के कारण भारत में 10 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग हुई है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता PMV Electric ने हाल ही में भारत में PMV EaSE इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। यह 2 सीटर माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये है। यह एक्स-शोरूम कीमत है। इस कार में 48V लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर ठोस ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं। विभिन्न मोड के आधार पर, कार 120, 160 और 200 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here