जबलपुर के साथ ही कटनी और सतना स्टेशन में तैयारी कर ली गई है, महाकुंभ के अंतिम चरण में बढ़ेगा श्रद्धालुओं का दबाव

0
8

जबलपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब टिकट होने पर ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जबलपुर जंक्शन के साथ ही कटनी और सतना स्टेशन में तैयारी कर ली गई है।

इस सप्ताहांत से लेकर महाशिवरात्रि तक तीनों रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर वाणिज्य और सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त संख्या में तैनाती होगी। यात्रियों की टिकट का परीक्षण कर, संबंधित समय पर ट्रेन होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। यह कवायद प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को बेकाबू होने से रोकने के लिए गया है। ट्रेन के प्रस्थान के समय तक यात्रियों को स्टेशन के बाहर अस्थाई प्रतीक्षालय में रोका जाएगा। इसके लिए अस्थाई प्रतीक्षालयों का विस्तार किया जा रहा है।

दिल्ली की घटना से लिया सबक
हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में यात्रियों का भार बढ़ने पर दुर्घटना घटित होने के बाद पश्चिम मध्य रेल में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित है।
रेलमार्ग पर महाकुंभ आरंभ होने के बाद प्रत्येक ट्रेन और स्टेशन में श्रृद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है। प्लेटफार्म पर अचानक भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो जाती है।
दुर्घटना के खतरें को टालने के लिए प्लेटफार्म पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने की योजना बनाई गई है। स्टेशन में एक ही द्वार से यात्रियों को प्रवेश देने का निर्णय किया गया।

प्लेटफार्म एवं अनारक्षित टिकट पर भी रखेंगे दृष्टि
रेलवे की ओर से भीड़ बढ़ने पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी की गई है। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर श्रृद्धालु यात्रा कर सकेंगे। अभी अनारक्षित टिकट लेकर यात्रियों की भीड़ स्टेशन के अंदर प्रवेश कर जाती है। प्लेटफार्म में भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए अनारक्षित टिकट का विक्रय ट्रेन की उपलब्ध सुविधा के अनुसार किया जाएगा। अधिकारी नजर रखेंगे, आवश्यकता होने पर प्लेटफार्म टिकट विक्रय बंद कर दिया जाएगा। स्पेशल ट्रेन होने पर अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश की अनुमति होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here