मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर में आज एक ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख जताया है। CM डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके आलावा घायलों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना पर ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। घर में शादी थी। घर से कुछ दूर पानी का टैंकर लेने के लिए बच्चे जा रहे थे। ट्रैक्टर को 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था। घर से कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर डिस्बैलेंस हो गया। टैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत हुई है वहीं 2 घायल हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
मीडिया की माने तो, इस घटना पर दुःख जताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शासन द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।’
#WATCH रतलाम: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, " एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पांच आदिवासी बच्चों की मृत्यु हो गई और कुछ घायल हुए हैं। मृतक बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। महेंद्र बागरी जो कल ड्युटी के दौरान शहीद हो गए उनके परिवार को एक करोड़… pic.twitter.com/ql4GLHgmwA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें