मप्र के जबलपुर में नर्मदा नदी में 3 लोग बह गए। युवती सेल्फी लेने के चक्कर में गिर गई, दो युवक उसे बचाने कूदे थे। युवती का शव मिल गया है। अन्य दो युवकों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, सेल्फी लेते वक्त युवती अनियंत्रित हुई और न्यू भेड़ाघाट से नर्मदा नदी में गिर गई। जिसको बचाने के लिए 2 अन्य साथी भी नदी में कूद गए। नदी का बहाव काफी तेज था, जिसके कारण तीनों बह गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव घटनास्थल से लगभग 1 किमी दूर बरामद हुआ है, जबकि लापता युवकों की तलाश जारी है। मौके पर मौजूद नाविकों ने युवती को निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। उसके साथ बहे दो लोगों की तलाश की जा रही है।
तिलवाराघाट थाना प्रभारी एल एस झारिया के मुताबिक, पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए कटनी विजयराघौगढ से आठ छात्र-छात्रों का समूह जबलपुर आया था। एडमिशन होने के बाद सभी सदस्य घूमने के लिए भेड़ाघाट पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग डेढ़ बजे चट्टान में बैठकर खुशबू सिंह (18), राम साहू (17) तथा राकेश कुमार (21) सेल्फी ले रहे थे। तभी खुशबू अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिसे बचाने के लिए दोनों युवक भी नदी में कूद गए। घटना की सूचना पर पहंची पुलिस ने साथियों के बयान दर्ज कर नदी में लापता राकेश आर्या व राम साहू की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।