मध्य प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ATS को मण्डला क्षेत्र में नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर के आने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए ATS ने तेलंगाना के गोलकुंडा निवासी 62 वर्षीय फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को गिरफ्तार किया है। साथ ही पत्नी कुमारी पोटाई को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट जैसे 60 से अधिक मामले दर्ज है।
मीडिया की माने तो, ATS को विश्वस्त मुखबिर द्वारा नक्सली के संबंध में मंडला क्षेत्र में नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर और 82 लाख के ईनामी नक्सली अशोक रेड्डी के आने की सूचना प्राप्त हुई थी। कार्यवाही करते हुए ATS ने फरार नक्सली अशोक रेड्डी को उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई के साथ जबलपुर से गिरफ्तार किया। अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI (Maoist) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। ATS ने गिरफ्तारी के वक्त नक्सली दंपत्ति के पास से एक पिस्टल, कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगद राशि और प्रतिबंधित संगठन का साहित्य बरामद किया है। नक्सली दंपत्ति के खिलाफ धारा 419 भारतीय दंड विधान, धारा 20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें