मप्र : मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, SC-ST बिजनेस कॉन्क्लेव एक्सपो-2022 कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कहा कि, हम भोपाल में सिंगापुर की सरकार के साथ मिलकर ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। इसमें हम हर वर्ष 10 हजार बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और यह व्यवस्था करेंगे कि तुरंत उन्हें रोजगार मिल जाए। उन्होंने बताया कि, हमने संत रविदास स्वरोजगार योजना बनाई है। इसमें तय किया गया है कि एक लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन युवाओं को दिया जायेगा जो अपना व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं। उसमें भी 5% इंटरेस्ट सब्सिडी की गारंटी सरकार लेगी।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)