जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को दो बाहरी मजदुर एक आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग की। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। मीडिया की माने तो हमले के बाद भागने में कामयाब रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सेना व सीआरपीएफ की मदद से वारदात स्थल और उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायल दोनों मजदूर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इस साल कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों पर यह चौथा हमला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #JammuKashmir #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें