जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी, 24 घंटों में 7 आतंकी मारे गए

0
213

जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कुपवाड़ा में सोमवार सुबह एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों आतंकवादियों में से 2 आतंकी पाकिस्तान के नागरिक बताये जा रहे हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये हैं। ज्ञात हो कि, पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकवादी मारे गए हैं। जिनमें से 4 कुपवाड़ा में, 2 कुलगाम में और 1 आतंकी पुलवामा में मारा गया है।

कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीसरी मुठभेड़ हो गई। यह मामला पुलवामा का है। यहां हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा के चटपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी। ज्ञात हो कि, इससे पहले रविवार को कुलगाम और कुपवाड़ा में हुए दो एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था।

वहीं सोमवार सुबह पुलवामा में एक और अभियान में पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया। यह अभियान पुलवामा के चटपुरा इलाके में चलाया गया था। सुरक्षाबलों द्वारा अभी भी यहां सर्च अभियान चलाया जा रहा, उन्हें आशंका है कि अभी इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here