जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन ने भी आतंकियों की कमर तोड़ दी है। इस कारण से आतंकवादी अब आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांदीपोरा में अजस तहसील के गांव सादुनारा में आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिहार का रहने वाला था।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर-स्थानीय नागरिक पर फायरिंग की। इस हमले में नागरिक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही है।