जम्मू-कश्मीर: आतंकी घुसपैठ मामले में एनआईए ने 8 जगहों पर छापेमारी की

0
24
जम्मू-कश्मीर: आतंकी घुसपैठ मामले में एनआईए ने 8 जगहों पर छापेमारी की
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आंतक से जुड़ी गतिविधियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शिकंजा कसा है। एनआइए आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सुरक्षा एजेंसी की इस कार्रवाई से आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में जब से सरकार बनी है तब से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी 8 ठिकानों पर हो रही है। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई इन जिलों में बीते एक वर्ष के दौरान आतंकी गतिविधियों में आई तेजी और और इन इलाकों में पाकिस्तान से आए विदेशी आतंकियों की मौजूदगी व उनके नेटवर्क से जुड़े मामले में हुई है अभी तक किसी को इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए जाने की कोई सूचना नहीं है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आतंकवादियों की घुसपैठ- आतंकवादी साजिश से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में 8 ठिकानों छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, एनआईए ने आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और साजिश मामले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ समेत आठ जगहों पर छापेमारी की है। इससे पहले बुधवार को जांच एजेंसी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग के लिए मादक दवाओं की खरीद-बिक्री करने लिए प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़े 2020 के कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि मुनीर अहमद बंदे पिछले चार सालों से फरार था। वह एक साजिश का अहम हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग जुटाई थी और इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में ओवर-ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के माध्यम से आतंकवादी एक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए किया जाना था। एनआईए ने कहा, “लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के गुर्गों से जुड़ी साजिश जून 2020 में सामने आई, जब हंदवाड़ा (कुपवाड़ा) पुलिस ने कैरो ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 2 किलोग्राम हेरोइन और 20 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद मामला दर्ज किया।” एजेंसी नार्को-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और देश में खासकर कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जड़ को खत्म करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here