मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां किशनपुर-मनवाल इलाके में तवी नदी में दो युवक डूब गए। युवकों की तलाश में SDRF, NDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तलाशी और बचाव अभियान चलाया हुआ है। खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार, किशनपुर इलाके के दो युवक घर में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, इस दौरान तवी नदी के किनारे उनके फोन और कपड़े देखे, तब अंदाजा लगाया कि लड़के इसी नदी में डूब गए।
सूत्रों की माने तो, ग्रामीणों ने बहुत तलाश की, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल पाए हैं। सुबह से भी लगातार खोजने का प्रयास चल रहा है, पर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जो दो लड़के लापता है उनमें से एक छह महीने पहले बीएसएफ सेना में भर्ती हुआ था और अभी थोड़े दिन पहले घर छुट्टी काटने आया था। वहीं इससे किशनपुर इलाके में सनसनी फैल गई है।
Jammu and Kashmir: Two youths drowned in river Tawi in the Kishanpur- Manwal area of Udhampur, SDRF, NDRF, and Jammu and Kashmir Police have launched a search and rescue operation. pic.twitter.com/hnsoSINGIA
— ANI (@ANI) May 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें