मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर राजभवन में राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात में तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अलावा भाजपा, कांग्रेस और पीडीपी के नेता भी शामिल थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रा के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए उपराज्यपाल ने अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, प्रशासन, जम्मू कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य हितधारकों के समर्पित प्रयासों की चर्चा की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बाबा अमरनाथ के आर्शीवाद से आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और इस वर्ष की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय और आध्यात्मिक रूप से सुखद रहेगी। यह यात्रा जम्मू कश्मीर के लिए एक नए अध्याय की शुरूआत बनेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें