जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बर्फ से घिरे एक होटल में अचानक से लगा गई। होटल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं को देखकर अफरातफरी मच गई। आग की घटना पर तुंरत ही बारामुला जिले के दमकल विभाग को सूचित किया गया और मदद मांगी गई।
#WATCH | J&K | Fire breaks out at a hotel in Gulmarg in Baramulla district. Details awaited. pic.twitter.com/MJBRb3JcGl
— ANI (@ANI) February 28, 2024
मीडिया की माने तो, आग इतनी भयानक थी कि होटल की खिड़कियों से बाहर निकल रही थी। होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है। यहां मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन असफल रहे। फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। जानकारी के अनुसार होटल में आग कैसी लगी अभी तक इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने से गुलमर्ग के पाइन पैलेस प्लेटिनम होटल को काफी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की घटना में किसी भी टूरिस्ट और स्टॉफ को नुकसान नहीं पहुंचा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें