कठुआ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को पठानकोट एयरबेस पहुंचे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, वायुसेना एवं पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से उपराष्ट्रपति कठुआ के लिए रवाना हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कठुआ में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कठुआ के घाटी स्थित बायोटेक पार्क परिसर में आयोजित समारोह के दौरान कहा कि किसी भी राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए वहां पर व्यवस्था में पारदर्शिता शांति और भाईचारा, स्थिर शांति और भाईचारा और प्रतिभा को मौके मिलने का माहौल होना जरुरी है। सबसे अहम विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, जिस देश में इस तरह का सिस्टम है उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस समय भारत में जो माहौल मौजूदा प्रधानमंत्री ने तैयार किया है यह सब कुछ यहां पर लागू हुआ है।
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar addressed the Biotech Startup Expo on “Emerging Startup Trends in North India” in Kathua today. @DrJitendraSingh @DBTIndia @BIRAC_2012 pic.twitter.com/tBEs6eupJF
— Vice President of India (@VPIndia) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें