जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के 2 आतंकी ढेर

0
216

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं जिसमें से एक पाकिस्तानी आतंकी तुफैल भी है। दूसरे आंतकी का नाम हंजाला है।

यह जानकारी आतंकियों के पास से बरामद हुए दस्तावेजों के माध्यम से हुई है। मौके से एक AK-47 रायफल और 5 मैगजीन बरामद किए गए हैं। उधर कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है।

कुपवाड़ा के चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। उक्त जानकारी के उपरांत सेना और पुलिस की टीम ने घेराबंदी शुरू की। स्वयं के घिरे होने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here