जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जुमागुंड सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार (29 अक्टूबर) को केरन सेक्टर में भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। कुपवाड़ा में घुसपैठ की इस सप्ताह में यह दूसरा प्रयास है। सेना ने इनपुट के बाद जुमागुंड सेक्टर के ग्राथ पोस्ट एलओसी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घुसपैठ कर रहे आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आतंकियों ने तलाशी कर रहे जवानों पर गोलीबारी की। सेना के जवानों ने भी इसका जवाब दिया। इस दौरान एक आतंकी की मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘कल शुरू हुए एक संयुक्त अभियान में, सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। तलाशी अभियान जारी है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें