जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी के मददगार की संपत्ति जब्त

0
30
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी के मददगार की संपत्ति जब्त

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। वीरवार को इसी के तहत सोपोर इलाके में एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने बोमई इलाके के रशीदाबाद में एक आंतकियों के सहयोगी आमिर राशिद लोन के दो मंजिला आवासीय घर को अटैच किया। यह घर 15 मरला भूमि पर बना हुआ है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 4080 वर्ग फुट जमीन पर बने घर को अटैच किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद मकान की कुर्की को गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियमए 1967 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत निष्पादित किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह कुर्की पुलिस स्टेशन बोमई में यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 20, 23, 38 और 39, 7/25 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 26 के मामले में की गई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति की कुर्की आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए वित्तीय और साजो-सामान समर्थन को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का ही एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश देती है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां शांति और स्थिरता को कमजोर करने वालों के खिलाफ इसी तरह से सख्ती के साथ पेश आएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कश्मीर में आतंकियों और उनके सहयोगियों की कई बार संपत्ति को अटैच किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here