जम्मू कश्मीर : गत दो दिनों में 6 आतंकी ढेर, CISF का एएसआई भी शहीद

0
215

जम्मू कश्मीर में सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहे 15 CISF जवानों की भरी बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। ये मामला शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे का है। आतंकियों ने जवानों की बस पर जम्मू के चड्ढा कैंप के पास ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि जवानों द्वारा तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया गया और आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि गत दो दिनों में हुई इस आतंकी मुठभेड़ों में अब तक कुल छह आतंकी मारे जा चुके हैं, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर भी शामिल है। जबकि एक सीआईएसएफ का एएसआई भी शहीद हुआ है और 8 जवान घायल हुए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। कश्मीर के पाली गांव में उनका कार्यक्रम होना है। इसे देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था कई गुना बढ़ा दी गई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here