जम्मू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भारी बर्फबारी के कारण सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। इस “भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है।“
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बिगड़े मौसम के कारण मुगल रोड, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे फिलहाल बंद हैं। जम्मू कश्मीर में दिवाली से पहले मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मीडिया की माने तो, कश्मीर घाटी के लगभग सभी हिस्सों में आधी रात से भारी बारिश का दौर जारी है। जोजिला, अफरावत, पीर की गली और कई अन्य पहाड़ी इलाकों सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर-लेह हाईवे को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।