जम्मू कश्मीर : गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, मुगल-SSG रोड बंद

0
216

जम्मू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भारी बर्फबारी के कारण सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। इस “भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है।“

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बिगड़े मौसम के कारण मुगल रोड, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे फिलहाल बंद हैं। जम्मू कश्मीर में दिवाली से पहले मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मीडिया की माने तो, कश्मीर घाटी के लगभग सभी हिस्सों में आधी रात से भारी बारिश का दौर जारी है। जोजिला, अफरावत, पीर की गली और कई अन्य पहाड़ी इलाकों सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर-लेह हाईवे को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here