पुंछ में सुरक्षाबलों ने मेंढर की मनकोट तहसील में वीरवार तड़के तालाशी अभियान के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां से 10 किलो वजन की दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), एक चाइनीज पिस्तौल, एक हैंड ग्रेनेड और दो डेटोनेटर मिले। सेना के बम निरोधक दस्ते ने बाद में इन्हें नष्ट कर दिया। सेना की 39 आरआर और एसओजी पुंछ ने बुधवार देर शाम को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित कस्सबलाड़ी क्षेत्र में व्यापक तालाशी अभियान छेड़ा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त किया। यहां से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में आईईडी और हथियार बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को समय रहते नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेंढर के लोअर कसबलरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की सूचना पर सेना की 39 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजी कुत्ते के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दस किलो विस्फोटक आईईडी, एक चीनी पिस्तौल, ग्रेनेड, दो डेटोनेटर बरामद किए गए। विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें