पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। मीडिया की माने तो, आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, LOC पर गुलपुर सेक्टर चक्का दा बाग क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारतीय सेना के जवानों ने कुछ संदिग्धों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते देखा। इसके बाद सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे इन आतंकियों को ललकारा। इस पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी गोलीबारी की गई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है जिसे तत्काल आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि LOC से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें