मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रदेश में पहली चुनावी रैली करेंगे। यह चुनावी रैली डोडा में होगी। पीएम मोदी की रैली के चलते डोडा स्टेडियम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान, आसपास के मकानों पर भी सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहेंगे। बता दें, यह विधानसभा इसलिए भी खास हैं क्योंकि 10 साल बाद यहां चुनाव हो रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी डोडा में अपनी चुनावी रैली से आठ विधानसभा सीटों को साधेंगे. वे चिनाब वैली के डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन और बनिहाल विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. 18 सितंबर को इन सीटों पर मतदान होंगे. पीएम मोदी की रैली के दौरान, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जी किशन रेड्डी, प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ, राष्ट्रीय महासचिव और चुनाव प्रभारी राम माधव के साथ पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
Image Source : Social media,
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें