जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मीडिया की माने तो, आतंकियों को बडगाम जिले में गिरफ्तार किया है। ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कश्मीर के बडगाम जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के खाग इलाके में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर पांच आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान भटंगन खाग निवासी रउफ अहमद वानी; बथिपोरा खाग निवासी हिलाल अहमद मलिक; नवरोज़ बाबा खाग निवासी तौफीक अहमद डार; डार मोहल्ला नवरूज़ बाबा खाग निवासी दानिश अहमद डार और बठिपोरा खाग के शौकत अली डार के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा, “उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सभी बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें