उत्तरी कश्मीर के बारामुला में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवादियों के 2 मददगारों या ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आतंकियों के दोनों मददगार लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए हैं और उनके पास से राइफल की दो मैगजीन, 15 कारतूस और LeT के पोस्टर बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने इन दोनों ओवरग्राउंड वर्कर्स से मिले सुरागों के आधार पर आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चला रखा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पुलिस को आज सुबह कुंजर के मोंचकुंड जंडपाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अभियान चलाया गया और दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सीआरपीएफ की 176 वीं वाहिनी और सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए मोंचकुंड में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी लेते हुए जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को देखा। यह दोनों निकटवर्ती जंगल से गांव की तरफ आ रहे थे। जवानों केा देख दोनों युवकों ने वापस जंगल की तरफ भागना शुरु कर दिया। जवानों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें