केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। नौशेरा सेक्टर के झानगढ़ इलाके में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद सेना की गोलीबारी में घुसपैठिया घायल हो गया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने वाला घुसपैठिया सेना की गोलीबारी में घायल हो गया । उन्होंने बताया कि घायल घुसपैठिए को हिरासत में ले लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।
courtesy newsonair