जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान, 56 जगह छापेमारी, कई आतंकी समर्थक गिरफ्तार

0
11
जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान, 56 जगह छापेमारी, कई आतंकी समर्थक गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू संभाग में सिर उठा रहे आतंकवाद के फन को कुचलने के लिए पुलिस ने बीते 48 घंटों में उधमुपर, रियासी, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी और पुंछ जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने इन छह जिलों में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क में शामिल तत्वों के 56 ठिकानों की तलाशी लेकर आतंकवाद की कमर में कील ठोक दी। इस कार्रवाई में आतंकियों के विभिन्न ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के अलावा इलेक्ट्रानिक उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज, बड़ी मात्रा में नकदी, हथियार व अन्य साजो-सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने यह अभियान बीते दो वर्ष के दौरान राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर और किश्तवाड़ में हुए विभिन्न आतंकी हमलों और सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ के मामलों की जांच के दौरान मिले सुबूतों के आधार पर चला रखा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बताया कि इस अभियान के दौरान तलाशी के दौरान मिले साजो सामान और जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग में जो भी तत्व हिंसा फैलाने, आतंकियों की मदद करने, उनके नेटवर्क को तैयार करने में शामिल हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक जम्मू संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में 56 जगहों पर छापे मारे गए हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दो दिन में इस अभियान के तहत जिला राजौरी के दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसाल में नौ जगहों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा पुंछ जिले के सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई में 12 स्थानों पर छापेमारी हुई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वर्ष 2023 में थानामंडी पुलिस स्टेशन और इस साल राजौरी पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अलग-अलग आतंकी मामलों की जांच का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यह मामले एलओसी के साथ सटे जिला राजौरी और पुंछ में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे प्रतिबंधित संगठनों के नेटवर्क से जुड़े हैं। आतंकी संगठन इन दोनों जिलों में अपनी गतिविधियों और नेटवर्क को विस्तार देने के लिए लिए ओजीडब्ल्यू को सक्रिय करने के षड्यंत्र में लगे हुए हैं। इसके अलावा जिला उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में पुलिस ने रायचक, चाका, कदवाह, मोरहा, कुंड, खानेड, पोनारा, लौधरा और सांग समेत 25 स्थानों पर और जिला रियासी में पौनी, गुलाबगढ़, अरनास, पनासा और माहौर-चासाना समेत 10 जगहों पर छापे मारे। दो दिन तक चली कार्रवाई के दौरान कई ओजीडब्ल्यू और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज, बड़ी मात्रा में नकदी, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here