जम्मू-कश्मीर में सौभाग्य योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिना बिजली के घरों में बिजली पहुंचाई है। इसके अलावा दूरदराज के और दुर्गम गांवों में बिना बिजली घरों के लिए सोलर फोटो वोल्टाइक आधारित स्टैंडअलोन सिस्टम प्रदान किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। आजादी के 74 साल बाद पहली बार उधमपुर जिले के गांव सद्दाल और डोडा जिले के गनौरी-तांता गांव में ग्रामीणों को बिजली की रोशनी मिली। बिजली कनेक्शनों को जारी करने के लिए ‘ग्राम ज्योतिदूत’, ‘ऊर्जा विस्तार’ जैसे मोबाइल ऐप तैयार किए गए हैं। सभी जिलों में विद्युत मंत्रालय की ‘सौभाग्य रथ’ योजना भी चलाई जा रही है।
courtesy newsonair