श्रीनगर में कई स्थानों पर सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मीडिया की माने तो, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू के राजौरी पहुंच चुके हैं। उन्होंने राजौरी में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी जम्मू में मौजूद हैं। राजौरी में घायल जवानों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल जवानों से भी राजनाथ सिंह मिल सकते हैं। राजौरी में राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों से बात करते हुए कहा कि हौसला बुलंद रखिए आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री के राजौरी पहुंचने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राजौरी के कांडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। राजनाथ सिंह राजौरी जाएंगे, जहां पर शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सैनिकों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जान गंवाने वाले सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों में लांस नायक रुचिन सिंह रावत, पैराट्रूपर सिद्धांत छेत्री, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें