मीडिया की माने तो, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से परफ्यूम आईडी बरामद हुए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के बटमालू बस स्टैंड से आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी संगठन का सहयोगी परफ्यूम की बोतलों में बम के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चार बोतल परफ्यूम आईईडी जब्त किया गया है। आरोपी का नाम यासिर अहमद इट्टू है जो कि काइमोह के गुलशनाबाद का रहने वाला है। आरोपी पर संबंधित मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, इससे पहले 2 फरवरी को ऐसी खबरें सामने आई थी जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि सरकारी स्कूल के शिक्षक से लश्कर ए तैयबा के आतंकी बने आरोपी से आईईडी वाली परफ्यूम बोतल बरामद की गई है। इस समय जो आरोपी पकड़ा गया था उसका नाम आरिफ था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बाबत कहा था कि आरोपी कथित तौर पर वैष्णों देवी जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस व अन्य धमाकों को अंजाम देने में शामिल था। इस दौरान जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने परफ्यूम आईईडी के बारे में बताया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें