जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामुला में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारामुला के विद्दीपोरा पटन क्षेत्र में मुठभेड़ में 2 आतंकी घिरे थे। सुरक्षाबलों द्वारा दोनों आतंकियों को मार गिराये जाने की खबर है। उधर, शोपियां जिले के चित्रगाम में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस पूरे इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की भी संभावना है।
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मीडिया की माने तो, कश्मीर जोन पुलिस द्वारा बताया गया है कि बरामूला के पट्टन इलाके के येदुपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है।