जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीडिया की माने तो, कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकवादियों को मार गिराया, जो पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले में ही सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45BN बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया है।, इस मामले में आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें